वैष्णो देवी मार्ग पर मारे गए लोगों की हो मजिस्ट्रेटी जांच: बार
स्टेटहुड का दर्जा बहाली की भी मांग कीअमर उजाला ब्यूरोजम्मू। कटड़ा वैष्णो देवी मार्ग पर मारे गए श्रद्धालुओं की बार एसोसिएशन जम्मू ने मजिस्ट्रेटी जांच की मांग की है। साथ ही मृतकों के गहने समेत जरूरी सामान गायब होने की जांच भी कराने के लिए कहा। शुक्रवार पत्रकारों से बात करते हुए बार अध्यक्ष निर्मल कोतवाल ने अन्य पदाधिकारियों के साथ दोनों मुद्दों के अलावा जम्मू कश्मीर को स्टेटहुड का दर्जा बहाल करने की भी मांग उठाई। प्रधान निर्मल कोतवाल ने कहा कि यदि दो विभागों ने अलर्ट जारी किया था तो फिर उसे नजरअंदाज कर यात्रा को जारी क्यों रखा गया। जिन लोगों की मौत हुई है। उनके रिश्तेदार आरोप लगा रहे हैं कि मृतकों के गहने, जरूरी सामान और पैसे तक चुरा लिए गए। दोनों ही बातें गंभीर हैं। जिसकी जांच होना बहुत जरूरी है। एसोसिएशन ने केंद्र सरकार से हाल ही में आई बाढ़ को औपचारिक रूप से राष्ट्रीय आपदा घोषित करने और इस आपदा से प्रभावितों के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा करने आग्रह कियाद। इस बात पर जोर दिया कि संकट और सरकारी विफलताओं को देखते हुए, बार एसोसिएशन ने जम्मू क्षेत्र के निवासियों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा के लिए भविष्य की कार्रवाई का मूल्यांकन और चर्चा करने हेतु जम्मू प्रांत के सभी जिला बार एसोसिएशनों के सदस्यों, नागरिक समाज के हितधारकों और संबंधित नागरिकों की एक समन्वय समिति गठित की जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 03:13 IST
वैष्णो देवी मार्ग पर मारे गए लोगों की हो मजिस्ट्रेटी जांच: बार #BarAssociation #VaishnoDeviLandslide #DemandForMagistrateInquiry #SubahSamachar