Banswara News: धार्मिक पोस्टर लगाने से उपजा विवाद, दो समुदायों में तनाव की स्थिति, पुलिस ने मामला संभाला
शहर के पाला रोड पर एक समुदाय की ओर से लगाए गए पोस्टर के जवाब में दूसरे समुदाय की ओर से पोस्टर लगाए जाने के बाद इलाके में सोमवार रात विवाद की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समझाइश की। जानकारी के अनुसार पाला रोड पर जामा मस्जिद भवन के बाहरी हिस्से में कुछ समय पहले एक पोस्टर लगाया गया था, जिसके बाद उसी स्थल के सामने दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली खबरों से जुड़ी अखबार की कटिंग्स वाला पोस्टर लगा दिया। दोनों पोस्टरों के आमने-सामने होने के कारण एक पक्ष के लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ये भी पढ़ें:Rajasthan Crime:झुंझुनूं में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला, पत्नी और उसका कथित प्रेमी गिरफ्तार पोस्टर को लेकर विवाद होने और भीड़ बढ़ने की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। भीड़ को बेकाबू होते देख दो थानों का जाब्ता मौके पर बुलाया गया। डीएसपी गोपीचंद मीणा भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। एक पक्ष के लोगों ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने लोगों से शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए समझाइश की। घटनाक्रम के चलते रात 10 बजे तक माहौल कुछ तनावपूर्ण रहा। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 08:04 IST
Banswara News: धार्मिक पोस्टर लगाने से उपजा विवाद, दो समुदायों में तनाव की स्थिति, पुलिस ने मामला संभाला #CityStates #Banswara #Rajasthan #BanswaraNews #ControversyOverPuttingUpReligiousPosters #DisputeBetweenTwoCommunities #TensionIncreased #PoliceTriedToPacify #PalaRoad #JamaMasjidBhawan #KotwaliPoliceStation #DemandForArrest #PosterIncitingReligiousSentiments #SubahSamachar
