Pilibhit News: धड़ल्ले से बिक रहा प्रतिबंधित चायनीज मांझा, चपेट में आकर घायल हो रहे लोग

पीलीभीत में चायनीज मांझे की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। युवाओं का शौक लोगों की जान जोखिम में डाल रहा है। मगर अफसरों का ध्यान इस ओर नहीं है। शहर में दुकानदार चायनीज मांझे की बिक्री कर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं। बसंत पंचमी नजदीक आते ही पतंग उड़ाने का दौर शुरू हो जाता है। इस दौरान चायनीज मांझा जमकर बिकने लगता है। दुकानदार प्रतिबंध की भी परवाह नहीं करते। कई लोग हो चुके हैं जख्मी 14 जनवरी को फैजान अशरफ बाइक से किसी को लेकर ईदगाह की ओर जा रहा था। ईदगाह कांशीराम कालोनी मोड़ पर वह चायनीज मांझे में उलझ गया। इस दौरान गले से मांझा हटाने की कोशिश में उसकी अंगुली कट कर गिर गई। राहगीरों ने परिवार वालों को जानकारी दी। बाद में उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिटी मजिस्ट्रेट से की शिकायत व्यापारी नेताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट से इस संबंध में शिकायत की। सिटी मजिस्ट्रेट ने एक दुकान से चायनीज मांझे की छह चरखी बरामद भी कीं, इसके बाद कार्रवाई नहीं की गई। इधर 16 जनवरी को मोहल्ला डालचंद निवासी सुदामा गौहनिया चौराहे से रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था। इसी दौरान शुगर मिल के पास मांझे की चपेट में आने से उसकी नाक कट गई। सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि चायनीज मांझे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अगर दुकान पर चायनीज मांझा पकड़ा जाता है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 18:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pilibhit News: धड़ल्ले से बिक रहा प्रतिबंधित चायनीज मांझा, चपेट में आकर घायल हो रहे लोग #CityStates #Pilibhit #ChineseManjha #Kites #SubahSamachar