Bank Holiday 2023: फरवरी महीने में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक; ऑनलाइन सेवाओं से चलाना पड़ेगा काम, देखें लिस्ट

2023 का जनवरी महीना अब बस खत्म होने वाला है। जल्द ही फरवरी महीने की शुरुआत होगी। फरवरी का यह महीना 28 दिन का होनेवाला है। फरवरी महीने में शनिवार और रविवार की छुट्टी के अलावा महाशिवरात्रि सहित कई मौकों पर बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में इन छुट्टियों की जानकारी जरूरी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध फरवरी महीने की बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays) की लिस्ट पर गौर करें तो फरवरी 2023 में अलग-अलग राज्यों में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में लोगों को इन बैंक छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन सेवाओं से ही अपना काम चलाना पड़ेगा। आइए जानते हैं कि 2023 के फरवरी महीने में किस राज्य में किस-किस दिन बैंक शाखाओं में छुट्टियां रहेंगी। तारीख दिन कहां रहेगी छुट्टी 05 फरवरी रविवार देशभर में 11 फरवरी दूसरे शनिवार देशभर में 12 फरवरी रविवार देशभर में 15 फरवरी लुई नगाई नी हैदराबाद, तेलंगाना 18 फरवरी महाशिवरात्रि बेंगलुरु, हैदराबाद, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, तिरुवनंतपुरम, अहमदाबाद, बेलापुर 19 फरवरी रविवार देशभर में 20 फरवरी स्टेट डे आइजॉल, मिजोरम 21 फरवरी लोसार गंगटोक, सिक्किम 25 फरवरी चौथा शनिवार देशभर में 26 फरवरी रविवार देशभर में हालांकि, उपरोक्त दिनों में बैंक शाखाओं में छुट्टियाें के बावजूद आप ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम के जरिये पैसों का लेनदेन या अन्य काम कर सकते हैं। बैंक की ऑनलाइन सेवाएं छुट्टियों के दिन भी काम करती रहेंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 13:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bank Holiday 2023: फरवरी महीने में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक; ऑनलाइन सेवाओं से चलाना पड़ेगा काम, देखें लिस्ट #BankingBeema #PersonalFinance #BusinessDiary #National #Bank #BankHoliday #BankHolidays2023 #FebruaryBankHoliday2023 #SubahSamachar