Today Bank Holiday: आज बैंक खुले हैं या नहीं? कहीं आपके शहर में तो नहीं रहेगी बैंकों की छुट्टी, देखें लिस्ट
Bank Aaj Open Hai Ya Nahi: आज के समय तकनीक इतनी आगे निकल गई है कि हमारे अधिकतर काम हमारे मोबाइल द्वारा ही मिनटों में हो जाते हैं। किसी को पेमेंट करने से लेकर किसी से पेमेंट प्राप्त करने तक, शॉपिंग करनी हो या मूवी टिकट बुक करनी हो आदि। ऐसे ही नाजाने कितने काम है जो मोबाइल से ही हो जाते हैं। वहीं, अब तो ऑनलाइन बैंकिंग की वजह से भी ज्यादातर काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं। पर कई बार कई कामों के लिए हमें बैंक भी जाना होता है। जैसे, डीडी बनवाना हो, लोन से जुड़ा कोई काम हो सकता है आदि। ऐसे में जब हम बैंक जाते हैं तो हमें पता नहीं होता कि आज बैंक बंद है या खुला है। इसलिए अगर आप आज यानी शनिवार को बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं, तो पहले यहां चेक कर लें कहीं आज बैंक बंद तो नहीं है। आप अपने शहर के बैंक की छुट्टी के बारे में यहां जान सकत हैं। तो चलिए जानते हैं आज बैंक बंद हैं या खुले हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 08:04 IST
Today Bank Holiday: आज बैंक खुले हैं या नहीं? कहीं आपके शहर में तो नहीं रहेगी बैंकों की छुट्टी, देखें लिस्ट #Utility #National #AajBankBandHaiKya #AajBankKhuleHain #BankSeptemberHolidays2025 #SaturdayBankHoliday #SubahSamachar