Bank Holiday: क्या आज प्रकाश पर्व के मौके पर बैंक बंद रहेंगे? जानें अपने शहर के बैंकों के बारे में
Bank Holiday Today or Not: आज के इस दौर में हम तकनीकी रूप से काफी आगे बढ़ चुके हैं और लगभग सभी काम ऑनलाइन होने लगे हैं। फिर चाहे वो बैंकिंग क्षेत्र के काम ही क्यों न हो। जैसे, आपको अगर किसी को पैसे भेजने हैं, आपको किसी से पैसे प्राप्त करने हैं, आपको अपना बैंक बैलेंस चेक करना है आदि। ऐसे ही नाजाने कितने ही बैंक से जुड़े काम आ एक क्लिक में ऑनलाइन कर सकते हैं। हालांकि, फिर भी कई काम ऐसे हैं जिनके लिए लोगों को बैंक जाना पड़ता है। अगर आप किसी काम से बैंक जा रहे हैं, तो आपको ये जरूर जान लेना चाहिए कि कहीं उस दिन बैंक बंद तो नहीं है। जैसे, आज अगर आप बैंक जा रहे हैं, तो एक बार जरूर चेक कर लें कि कहीं आज गुरु पूर्णिमा और कार्तिक पूर्णिमा के कारण कहीं बैंक बंद तो नहीं है। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 07:48 IST
Bank Holiday: क्या आज प्रकाश पर्व के मौके पर बैंक बंद रहेंगे? जानें अपने शहर के बैंकों के बारे में #Utility #National #BankAajBandHaiKya #GuruPurnima2025 #KartikPurnima2025 #BankAajKhuleHainYaBand #SubahSamachar
