Bank Aaj Band Hai: क्या बिहार चुनाव की वजह से आज बैंक बंद हैं? यहां जानें

Bank Holiday Today: आपको आज किसी काम से बैंक जाना है क्या अगर हां, तो पहले ये जरूर चेक कर लें कि कहीं आपके शहर में आज बैंक बंद तो नहीं है। दरअसल, अगर किसी का बैंक खाता डोरमेंट में चला जाता है, किसी को डीडी बनवाना होता है आदि तो लोगों को बैंक जाना पड़ता है। पर अगर आप आज के दिन बैंक जा रहे हैं, तो आज पहले ये जरूर चेक कर लें कि आपके शहर के बैंक आज खुले हैं या नहीं। भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई बैंकों की छुट्टियों की सूची जारी करता है जिससे बैंकों की छुट्टियों के बारे में पता चलता है। तो चलिए जानते हैं आज किस-किस शहर में बैंक बंद हैं। अगली स्लाइड्स में आप बैंकों की छुट्टियों के बारे में जान सकते हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 04:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bank Aaj Band Hai: क्या बिहार चुनाव की वजह से आज बैंक बंद हैं? यहां जानें #Utility #National #BiharBankHolidays2025 #BiharElection2025 #BankAajOpenHai #SubahSamachar