December Bank Holiday: इस महीने 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें अपने शहर के बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट
Bank Holiday In December Month 2025: जैसे-जैसे समय आगे बढ़ा है, वैसे-वैसे हम लोग तकनीकी रूप से भी आगे बढ़े हैं। अब आप घर पर बैठे हैं और अपने मोबाइल से पलक झपकते ही कई काम कर लेते हैं। घर बैठे शॉपिंग करनी हो या किसी दूर बैठे शख्स से वीडियो कॉल। आज के समय लगभग हर एक काम बेहद आसान है और ऑनलाइन ही हो जाते हैं। हालांकि, बात अगर बैंकिंग क्षेत्र की करें तो अब भी कई काम ऐसे हैं जिनके लिए हमें बैंक ही जाना पड़ता है। ऐसे में आज से नया महीना शुरू हो चुका है यानी दिसंबर का महीना और आप अगर इस महीने में कभी बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आप पहले यहां जान लें कि आपके शहर में कब-कब बैंक बंद रहने वाले हैं और कब-कब खुलेंगे। आगे आप इस बारे में जान सकते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 06:17 IST
December Bank Holiday: इस महीने 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें अपने शहर के बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट #Utility #National #DecemberBankHolidays #BankHolidaysInDecember2025 #SubahSamachar
