Mahoba News: करंट लगने से बैंक के हेड क्लर्क की मौत, भाई झुलसा

पनवाड़ी (महोबा)। कस्बा पनवाड़ी में दिवाली पर्व को लेकर साफ-सफाई और बिजली झालर लगाते समय ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बैंक के हेड क्लर्क की मौत हो गई। बड़ा भाई गंभीर रूप से झुलस गया। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मुख्य बाजार पनवाड़ी निवासी दीपेश जायसवाल (34) वर्ष 2014 में यूनियन बैंक में हेड क्लर्क के पद पर नियुक्त हुए थे। उनकी पहली पोस्टिंग जनपद शामली में हुई थी और वर्तमान में वह जसवंत नगर में तैनात थे। दिवाली पर्व को लेकर दीपेश कुछ दिन पहले गांव आए थे। रविवार की रात करीब दस बजे दीपेश अपने बड़े भाई विशाल (37) के साथ छत की बालकनी की साफ-सफाई कर रोशनी के लिए झालर लगा रहे थे। तभी पास से गुजरी हाईटेंशन लाइन में हाथ छू जाने पर वह करंट की चपेट में आ गया। बचाने दौड़ा भाई विशाल भी चिपक गया। चीख-पुकार सुनकर दौड़े परिजनों ने बिजली तार में डंडा मारकर दोनोंं को अलग कराया। गंभीर हालत में परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी पनवाड़ी ले गए। वहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां दीपेश की मौत हो गई जबकि विशाल का इलाज चल रहा है।पिता राजेंद्र ने बताया कि साफ-सफाई के दौरान करंट की चपेट में आने से हादसा हुआ। बेटे दीपेश का विवाह इसी वर्ष माह फरवरी में जनपद झांसी के चिकारा गांव निवासी काजल के साथ हुआ था। घटना से पत्नी सुधबुध खो बैठी है। थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह का कहना है कि घटना की जांच कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 20:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mahoba News: करंट लगने से बैंक के हेड क्लर्क की मौत, भाई झुलसा #BankHeadClerkDiesOfElectrocution #BrotherSuffersBurnInjuries #SubahSamachar