Harda News: 5 दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर बैंककर्मियों का धरना, प्रदेशभर में हड़ताल पर रहे बैंककर्मी

बैंकिंग में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू किए जाने की मांग को लेकर बैंक ऑफ इंडिया शाखा हरदा के सामने बैंककर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया। यह आंदोलन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंकिंग यूनियंस के आह्वान पर किया गया, जिसके तहत मध्यप्रदेश सहित देशभर में बैंककर्मी हड़ताल पर रहे। मध्यप्रदेश बैंक एम्पलाइज संगठन हरदा के संयुक्त सचिव कुलदीप ओझा ने बताया कि प्रदेश की लगभग 7,000 बैंक शाखाएं बंद रहीं और करीब 40 हजार अधिकारी-कर्मचारी काम पर नहीं गए। उन्होंने कहा कि बैंक कर्मचारियों की प्रमुख मांग है कि बैंकिंग उद्योग में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करने के लिए केंद्र सरकार शीघ्र मंजूरी दे तथा शेष सभी शनिवारों को भी अवकाश घोषित किया जाए। ये भी पढ़ें:शंकराचार्य विवाद:उमा भारती के ट्वीट से सियासी हलचल, पहले प्रशासन पर सवाल; फिर योगी सरकार के समर्थन में सफाई कुलदीप ओझा ने बताया कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंकिंग यूनियंस लंबे समय से यह मांग उठाता आ रहा है। वर्ष 2015 में हुए दसवें द्विपक्षीय समझौते और सातवें संयुक्त नोट में भारतीय बैंक संघ और केंद्र सरकार के बीच सहमति बनी थी, जिसके तहत प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश घोषित किया गया तथा शेष शनिवारों को आधे दिन के बजाय पूर्ण कार्य दिवस बनाया गया। उस समय यह भी आश्वासन दिया गया था कि भविष्य में अन्य शनिवारों को भी अवकाश घोषित करने पर विचार किया जाएगा लेकिन यह विषय अब तक लंबित है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में पुनः चर्चा के बाद यह सहमति बनी कि सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन कार्य समय में 40 मिनट की वृद्धि की जाएगी और बदले में सभी शनिवारों को अवकाश घोषित किया जाएगा। यह प्रस्ताव विधिवत रूप से सरकार को भेजा गया था, लेकिन पिछले दो वर्षों से अब तक सरकार की स्वीकृति नहीं मिल पाई है। धरना प्रदर्शन में कुलदीप ओझा, जितेंद्र, प्रतीक मिश्रा, कपिल देशकर, कंचन, ज्योति, वंदना, अर्पित, परवेज, भूपेंद्र सहित विभिन्न बैंकों के कर्मचारी उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2026, 09:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Harda News: 5 दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर बैंककर्मियों का धरना, प्रदेशभर में हड़ताल पर रहे बैंककर्मी #CityStates #Harda #MadhyaPradesh #BankEmployees'Protest #Five-dayWorkingWeek #UnitedForumOfBankingUnions #BankingIndustry #BilateralAgreement #CentralGovernment #IndianBanks'Association #BankOfIndia #SubahSamachar