Kullu News: आपदा प्रभावितों की अनदेखी पर बंजार में आज होगा प्रदर्शन

विधायक सुरेंद्र शौरी बोले- बंजार में सामान्य नहीं हुआ जनजीवनसंवाद न्यूज एजेंसीबंजार (कुल्लू)। बरसात को थमे एक माह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन बंजार विधानसभा क्षेत्र में अभी भी जनजीवन सामान्य नहीं हो पाया है। क्षेत्र की मुख्य सड़क एनएच-305 सहित अधिकांश ग्रामीण मार्ग ठप पड़े हैं। ऐसे हालात में बंजार विधानसभा क्षेत्र की निरंतर अनदेखी और उपेक्षा के विरोध में बुधवार को बंजार मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन होगा। विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि कांग्रेस सरकार क्षेत्र की जनता की पीड़ा से पूरी तरह बेपरवाह हो चुकी है। सड़कों की बदहाल स्थिति, ठप यातायात व्यवस्था और राहत पैकेज लोगों को न मिलना सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने केवल मंडी जिले के लिए विशेष आपदा राहत पैकेज जारी किया है, जबकि बंजार क्षेत्र में करीब 600 मकान ध्वस्त हुए हैं और सैकड़ों परिवार अब भी पुनर्वास की प्रतीक्षा में हैं। विधायक शौरी ने स्पष्ट कहा कि अब बंजार क्षेत्र की जनता चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से आह्वान किया है कि सुबह 11 बजे तक बंजार मुख्यालय पहुंचकर धरना-प्रदर्शन में भाग लें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 17:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: आपदा प्रभावितों की अनदेखी पर बंजार में आज होगा प्रदर्शन #BanjarToHoldProtestTodayOverNeglectOfDisaster-affectedPeople #SubahSamachar