Kangra News: बणी पंचायत ने लिया लोगों को जागरूक करने का संकल्प

तंबाकू मुक्त युवा अभियान का शुभारंभ कियासंवाद न्यूज एजेंसी गरली (कांगड़ा) जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र की बणी पंचायत में युवा पीढ़ी को तंबाकू से दूर रखने के उद्देश्य से तंबाकू मुक्त युवा अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम मंगलवार को पंचायत प्रधान बिंदु ठाकुर की अध्यक्षता में पंचायत कार्यालय में हुआ। प्रधान बिंदु ठाकुर ने उपस्थित सदस्यों को तंबाकू उत्पादों के सेवन के दुष्प्रभावों की जानकारी दी और उन्हें तंबाकू मुक्त जीवन जीने की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर उन्होंने स्पष्ट किया कि इस अभियान का मुख्य लक्ष्य वणी ग्राम पंचायत को शीघ्र ही तंबाकू मुक्त गांव घोषित करना है। इसके लिए ग्राम पंचायत प्रतिनिधि व्यापक जागरूकता अभियान शुरू करेंगे। इस पहल को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम में राजेंद्र शर्मा (ब्लॉक कॉर्डिनेटर) और शगुन भारद्वाज (सीएचओ) उपस्थित रहे। उनके साथ आशा कार्यकर्ता शोभा रानी, सोमा देवी और सुनीता देवी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता कुमारी, ज्योति देवी, उमा देवी, और मीना कुमारी भी शामिल रहीं। पंचायत प्रतिनिधियों में वार्ड पंच प्रवीण कुमार और अंजना कुमारी ने भी उपस्थिति दर्ज कराई । प्रधान बिंदु ठाकुर ने तंबाकू उत्पादों की बिक्री को विनियमित करने के लिए सरकार की ओर से जारी नए दिशा-निर्देशों का हवाला दिया। उन्होंने पंचायत के समस्त तंबाकू विक्रेताओं को सूचित किया कि 30 नवंबर से पूर्व उन्हें अनिवार्य रूप से पंचायत सचिव से निर्धारित दस्तावेज़ों के साथ लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा। प्रधान ने चेतावनी दी कि बिना वैध लाइसेंस के तंबाकू उत्पादों का विक्रय अपराध माना जाएगा और ऐसा करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खुले में बीड़ी-सिगरेट बेचने पर सरकार ने पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया है। लाइसेंस केवल उन्हीं आवेदकों को जारी किए जाएंगे जिनके पास स्थायी दुकान है। उन्होंने सभी विक्रेताओं को चालान से बचने और नियमों का पालन करने के लिए शीघ्र ही लाइसेंस के लिए आवेदन करने का सुझाव दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 19:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: बणी पंचायत ने लिया लोगों को जागरूक करने का संकल्प #BaniPanchayatResolvedToMakePeopleAware #SubahSamachar