गुजरात ATS का बड़ा खुलासा: फर्जी दस्तावेजों से 17 बांग्लादेशियों को दिलवाए गए भारतीय पासपोर्ट, दो गिरफ्तार
गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक बांग्लादेशी नागरिक शामिल है। इन पर आरोप है कि इन्होंने बांग्लादेश से अवैध रूप से आए लोगों को फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारतीय पासपोर्ट दिलवाए। आरोपियों की पहचान मोहम्मद दिदारूल आलम (उर्फ राणा सरकार) और शोएब कुरैशी के रूप में हुई है। वहीं एटीएस के अनुसारएक तीसरा आरोपी, रोबिउल इस्लाम, इस समय दक्षिण कोरिया में छिपा हुआ है। कैसे हुआ फर्जीवाड़ा बता दें कि बांग्लादेश के किशोरगंज जिले का रहने वाला आलम 2012 में भारत में घुसा था और 2015 से अहमदाबाद के नारोल इलाके में रह रहा था। उसने 2017 में फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारतीय पासपोर्ट बनवाया। बाद में आलम ने वीआईपीमोबाइल एंड मनी ट्रांसफरनाम की दुकान खोली और अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, आधार, पैन कार्ड और किरायानामा बनाकर अन्य बांग्लादेशियों को भी पासपोर्ट दिलवाने लगा। वहीं राजस्थान का रहने वाला शोएब कुरैशी2015 से अहमदाबाद में अल कुरैश एंटरप्राइज नाम से दुकान चला रहा है, जहां वह आधार, पैन और पासपोर्ट फॉर्म भरने का काम करता था। ये भी पढ़ें:-EC: वोटर रजिस्ट्रेशन में सुधार की तैयारी, बिहार; हरियाणा और दिल्ली के 371 चुनाव अधिकारियों की ट्रेनिंग शुरू एटीएस को मिले फर्जी दस्तावेज एटीएस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसारजब आलम की दुकान पर छापा मारा गया तोवहां से कई आधार, पैन कार्ड, वोटर आईडीऔर एक बांग्लादेश सरकार का आईडीकार्ड बरामद हुआ। जबकिकुरैशी की दुकान से करीब 300 फर्जी दस्तावेजों की कॉपियां बरामद की गईं। एटीएस ने बताया किइन तीनों ने अब तक 17 बांग्लादेशी नागरिकों को फर्जी दस्तावेजों से पासपोर्ट दिलवाया, जबकि 9 और लोगों के आवेदन पासपोर्ट विभाग में लंबित हैं। ये भी पढ़ें:-नक्सलियों पर लगेगा अंकुश: सीआरपीएफ के डीजी जीपी सिंह का एलान, कहा- 2026 तक कर देंगे नक्सलवाद का सफाया इन मामलों में दर्ज हुआ केस गौरतलब है कि तीनों आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), पासपोर्ट अधिनियम और विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई तब हुई जब कुछ दिन पहले शहर की क्राइम ब्रांच ने एक बांग्लादेशी महिला को भी गिरफ्तार किया, जो 2016 से भारत में अवैध रूप से रह रही थी। उसने भी फर्जी दस्तावेजों के जरिए पासपोर्ट बनवाकर दक्षिण अफ्रीका, यूएई और बांग्लादेश की यात्रा की थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 14, 2025, 18:39 IST
गुजरात ATS का बड़ा खुलासा: फर्जी दस्तावेजों से 17 बांग्लादेशियों को दिलवाए गए भारतीय पासपोर्ट, दो गिरफ्तार #IndiaNews #National #GujaratAts #Bangladesh #BangladeshiCitizenArrested #Illegal #SubahSamachar