Bangladesh Unrest LIVE: तारिक रहमान के स्वागत में उमड़ी समर्थकों की भीड़; थोड़ी देर में रैली को करेंगे संबोधित

बांग्लादेश में पिछले साल शेख हसीना सरकार के वक्त शुरू हुई हिंसात्मक घटनाएं अब भी एक साये की तरह देश में व्याप्त हैं। भले ही दावा किया गया कि अंतरिम सरकार के शासनकाल में इन पर लगाम लगी और शांति कायम हुई, लेकिन ये सच्चाई से परे हैं। फिलहाल करीब एक महीने से इनमें बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिली है। अब बांग्लादेश में आम चुनाव की ओर बढ़ रहा है, वहीं पूर्व पीएम खालिदा जिया की हालात चिंताजनक बनी हुई है। इन सबके बीचकभीबांग्लादेश की राजनीति का डार्क प्रिंस कहे गए, तारिक रहमान, 17 साल बाद स्वदेश लौट रहे हैं। गुरुवार को उनकी ढाका वापसी को बांग्लादेश की राजनीति में एक निर्णायक पल माना जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2025, 09:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bangladesh Unrest LIVE: तारिक रहमान के स्वागत में उमड़ी समर्थकों की भीड़; थोड़ी देर में रैली को करेंगे संबोधित #World #International #Bangladesh #BangladeshViolence #BnpLeader #TariqueRahman #CrudeBombBlast #BombBlastInDhaka #Bnp #KhaledaZia #SubahSamachar