Bangladesh Unrest: 'राजनीतिक बदलाव लाना चाहते थे हादी', बांग्लादेशी पत्रकार बोले- आम चुनाव अपने समय पर..

बांग्लादेश में पिछले कुछ दिनों से जारी हिंसा ने पूरे देश में राजनीतिक और सामाजिक अस्थिरता पैदा कर दी है। ये हिंसा ऐसे समय में हो रही है जब बांग्लादेश में बीते कुछ महीनों से आम चुनाव की तैयारी शुरू हो गई थी, जिसके बाद अब सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या इस अस्थिरता के चलते फरवरी 2026 में होने वाला बांग्लादेश आम चुनाव टलेगा या फिर अपने निर्धारित समय से ही होगा। इसी बीच बांग्लादेशीपत्रकार मुक्तादिर रशीद ने चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। रशीद ने बताया किबांग्लादेश में चुनाव फरवरी 2026 में चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित समय पर होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा किहाल के घटनाक्रमों ने पूरे देश में भ्रम और चिंता बढ़ा दी है। विशेष रूप से युवा नेता उसमान हादी की मौत ने बांग्लादेश की राजनीति में तहलका मचा दिया है। ये भी पढ़ें:-Naznin Munni: 'नौकरी से निकालो, वरना दफ्तर में आग लगा देंगे', बांग्लादेश में एक और मीडिया चैनल को मिली धमकी 'राजनीतिक बदलाव लाना चाहते थे हादी' न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरानरशीद ने इस बात पर भी जोर दिया किउसमान हादी देश में राजनीतिक बदलाव लाना चाहते थे और उनकी मृत्यु निश्चित रूप से बांग्लादेश के राजनीतिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण बदलाव का कारण बनेगी। उन्होंने कहा कि इस घटना ने न केवल राजनीति को झकझोरा है, बल्कि आम जनता और राजनीतिक दलों में भी भारी असर डाला है। ये भी पढ़ें:-Bangladesh: 'चुनाव रद्द कराने के लिए तुमने उसे मारा', उस्मान हादी के भाई का मोहम्मद यूनुस पर गंभीर आरोप बांग्लादेश में अब-तक क्यों जारी है हिंसा गौरतलब है कि बांग्लादेश में हिंसा बदस्तूर जारी है। ढाका से लेकर चटगांव तक भीड़ के प्रदर्शन और उससे जुड़ी हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। 12 दिसंबर को इंकलाब मंच के छात्र नेता उस्मान हादी को गोली मार दी गई थी। इसके बाद 18 दिसंबर को हादी का सिंगापुर में निधन हो गया और तब से लेकर अब तक बांग्लादेश में लगातार माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। इसके ठीक बाद चटगांव में एक हिंदू शख्स की लिंचिंग की घटना ने पूरी दुनिया को चौंका दिया। अब बांग्लादेश के नए राजनीतिक दल नेशनल सिटीजन पार्टी (एनसीपी) के एक नेता पर भी हमला हुआ है। सोमवार को एनसीपी के मोहम्मद मुतालिब सिकदर को खुलना में गोली मार दी गई। इस हमले में सिकदर के सिर पर चोट आई है। बताया गया है कि उसे गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य वीडियो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 19:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bangladesh Unrest: 'राजनीतिक बदलाव लाना चाहते थे हादी', बांग्लादेशी पत्रकार बोले- आम चुनाव अपने समय पर.. #World #National #BangladeshViolence #BangladeshGeneralElection #UsmanHadi'sDeath #BangladeshiJournalist #SubahSamachar