Bangladesh: पिता की हत्या...निर्वासन, देश लौटने पर प्रतिबंध से सजा-ए-मौत के फैसले तक, जानें शेख हसीना का सफर

बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को वहां के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी) ने मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी ठहराया है। हसीना को इसी के साथ मौत की सजा सुनाई गई है। गौरतलब है कि उनके खिलाफ सभी आरोप बीते साल छात्र आंदोलन के दौरान हुई हिंसा को लेकर थे। इन्हें सही पाते हुए ट्रिब्यूनल ने सोमवार (17 नवंबर) को अपना फैसला सुनाया। गौरतलब है कि शेख हसीना की सरकार के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के बीच भड़की हिंसा देखते ही देखते उग्र हो गई थी। इसका असर यह रहा कि हसीना को एक सैन्य हेलीकॉप्टर के जरिए बांग्लादेश छोड़कर भारत आना पड़ा। दूसरी तरफ बांग्लादेश की सेना ने देश में जल्द से जल्द शांति स्थापित करने और अंतरिम सरकार का गठन करवाने पर जोर दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि शेख हसीना के साथ यह स्थिति कोई पहली बार नहीं है। अपने पिता शेख मुजीब-उर-रहमान की हत्या से लेकर 2008-09 के हिंसक प्रदर्शनों के बाद भी शेख हसीना के सामने कुछ ऐसी ही स्थिति आई थी। हालांकि, हसीना हर बार चुनौतियों को चुनौती देते हुए सत्ता में लौट आईं। यह जानना अहम है कि शेख हसीना कौन हैं उनका राजनीतिक इतिहास क्या है सत्ता में आने के बाद से उन्हें किसका और कितना विरोध झेलना पड़ा है बांग्लादेश में उन्हें लेकर हुआ ताजा घटनाक्रम क्या है आइये जानते हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 12:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bangladesh: पिता की हत्या...निर्वासन, देश लौटने पर प्रतिबंध से सजा-ए-मौत के फैसले तक, जानें शेख हसीना का सफर #World #International #SheikhHasina #AwamiLeague #BangladeshGovernment #Scenario #InterimGovernment #Fallout #NewsAndUpdates #NewsInHindi #SubahSamachar