'सद्भावना का संदेश': बांग्लादेश की पूर्व PM खालिदा जिया की हालत गंभीर, पीएम मोदी की चिंता पर BNP ने जताया आभार

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का स्वास्थ्य अभी भीठीक नहीं हुआ है। ऐसे में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीएनपी प्रमुखऔर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के लगातार बिगड़ते स्वास्थ्य पर चिंता जताई और उनकी जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की, तब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करबांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। एक्स पर किए पोस्ट में बीएनपी ने लिखा किपार्टी भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भावनात्मक संदेश और शुभकामनाओं के लिए हृदय से आभारी है।पोस्ट में यह भी कहा गया कि पार्टी इस सद्भावना और हर तरह की मदद देने की तैयारियों के लिए भारत का गहराई से आभार व्यक्त करती है। पीएम मोदी ने क्या दिया था संदेश इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पहले एक्सपर लिखा था कि वह बेगम खालिदा जिया की खराब होती सेहत से गहराई से चिंतितहैं। उन्होंने कहा कि खालिदा जिया ने कई वर्षों तक बांग्लादेश के सार्वजनिक जीवन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पीएम मोदी ने बीएनपी प्रमुखके त्वरित स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थनाकी। साथ हीकहा कि इस कठिन समय मेंभारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। ये भी पढ़ें:-Rawalpindi Protest: इमरान खान के समर्थकों में आक्रोश, रावलपिंडी में हल्लाबोल के बीच प्रशासन ने लगाए प्रतिबंध खालिदा जिया की हालत बहुत गंभीर बता दें कि 80 वर्षीय खालिदा जिया 23 नवंबर से ढाका के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें गंभीर सीने के संक्रमण के बाद भर्ती किया गया था, जिससे उनके हृदय और फेफड़ों पर गंभीर असर पड़ा। भर्ती होने के कुछ दिनों बाद उनकी तबीयत और बिगड़ गई। चार दिन बाद डॉक्टरों ने उन्हें कोरोनरी केयर यूनिट (सीसीयू) में शिफ्ट किया, क्योंकि उनकी कई स्वास्थ्य समस्याएं एक साथ गंभीर हो गई थीं। अब उन्हें वेंटिलेशन पर रखा गया है और स्थानीय डॉक्टरों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की टीम भी लगातार उनकी निगरानी कर रही है। बीएनपी नेताओं ने कही ये बातें खालिदा जिया केस्वास्थ्य को लेकर बीएनपीउपाध्यक्ष एडवोकेट अहमद आजम खान ने बताया कि खालिदा जिया की हालत बेहद नाजुकहै। उन्होंने कहा किअब कुछ करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं बचा है, बस पूरे देश से दुआ की अपील है। वहीं बीएनपीके महासचिव मिर्जाफखरुल इस्लाम आलमगीर ने भी कहा कि उनकी स्थिति अत्यंत गंभीरहै और डॉक्टर अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी हालत में पिछले कुछ दिनों से कोई खास सुधार नहीं हुआ है। ये भी पढ़ें:-अब थमेगा रूस-यूक्रेन युद्ध: जेलेंस्की का दावा- बदलाव के साथ बेहतर दिख रही ट्रंप की शांति योजना, लेकिन पहले से कई बीमारियों से ग्रसित गौरतलब है कि बांग्लादेश की पूर्व पीएमखालिदा जिया लंबे समय से कई पुरानी बीमारियों से जूझ रही हैं, जिसमेंलिवर और किडनी की समस्याएं,डायबिटीज, आर्थराइटिस और आंखों से जुड़ी गंभीर दिक्कतें भी शामिल है। ऐसे में जब अस्पताल में भर्ती होने के बाद इन बीमारियों ने मिलकर उनकी स्थिति और जटिल बना दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 05:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




'सद्भावना का संदेश': बांग्लादेश की पूर्व PM खालिदा जिया की हालत गंभीर, पीएम मोदी की चिंता पर BNP ने जताया आभार #World #International #Bangladesh #KhaledaZia #Bnp #PmNarendraModiMessage #KhaledaZiaHealth #SubahSamachar