Una News: बंगाणा पुलिस ने पकड़ी 159 पेटी देसी शराब

पुलिस टीम ने देर रात की कार्रवाई संवाद न्यूज एजेंसीबंगाणा (ऊना)। थाना बंगाणा पुलिस ने सोमवार मध्य रात्रि नाकाबंदी के दौरान बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की। पुलिस ने एक पिकअप ट्राला से 159 पेटियां (कुल 1908 बोतल) देसी ब्रांड की शराब बरामद की हैं। इस खेप को लेकर आरोपी पिकअप चालक कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वाहन चालक की पहचान अश्विनी (45) निवासी गांव बग्ग, डाकघर मराना, तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर के रूप में की है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस थाना बंगाणा की टीम ने डुमखर में नाकाबंदी के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एक सफेद रंग के पिकअप ट्राला को रोका। ट्राला बडसर से ऊना की तरफ जा रहा था। पुलिस जांच के दौरान गाड़ी में 159 गत्ता पेटियां शराब देसी मार्का बरामद की गईं। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि इस संबंध में आगे की जांच जारी है। पता लगाया जा रहा है कि शराब कहां से लाई जा रही थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 18:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: बंगाणा पुलिस ने पकड़ी 159 पेटी देसी शराब #BanganaPoliceSeized159BoxesOfCountryLiquor #SubahSamachar