Banda: अनियंत्रित ट्रैक्टर नहर में पलटा, एक की मौत, दो लोग घायल
खेत जोत कर नहर पटरी पर चढ़ते समय रफ्तार अधिक होने से कल्टीवेटर लगा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया। इससे ट्रैक्टर में सवार तीन लोग ट्रैक्टर के नीचे दब गए। हादसे में एक की मौत हो गई। दो अन्य गंभीर घायल हो गए। अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के जयरामबारी ओरहा गांव प्रधान मनोज द्विवेदी ने बताया कि गांव के रामगोपाल अपने ट्रैक्टर-कल्टीवेटर से खेत की जोताई कर रहे थे। उनके साथ में उनका पुत्र उमेश कुशवाहा (18) व गांव का पड़ोसी कृष्णा (18) भी सवार थे। जोताई के बाद वह ट्रैक्टर को नहर पटरी पर चढ़ाने लगे। स्पीड तेज होने से ट्रैक्टर नहर पटरी में अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर में सवार रामगोपाल के पुत्र उमेश कुशवाहा की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई। जबकि रामगोपाल व कृष्णा गंभीर घायल हो गए। दोनों घायलों को सीएचसी अतर्रा पहुंचाया गया है। वहां डॉक्टरों ने कृष्णा को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया है। प्रधान के मुताबिक, उमेश तीन भाइयों में सबसे बड़ा अविवाहित था। पिता खेती किसानी करते हैं। अतर्रा कोतवाली इंस्पेक्टर ऋषिदेव सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर से हादसा हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 17:09 IST
Banda: अनियंत्रित ट्रैक्टर नहर में पलटा, एक की मौत, दो लोग घायल #CityStates #Banda #Kanpur #UttarPradesh #BandaNews #UpNews #SubahSamachar
