Banda SIR: मान न मान...मैं तेरा मेहमान, सईदा के घर राजेश का वोट; कच्ची मतदाता सूची में गड़बड़ियां, पढ़ें मामला
बांदा जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद जारी हुई मतदाता ड्राफ्ट सूची ने गृह स्वामियों की परेशानी बढ़ा दी है। कई मतदाताओं के घरों में ऐसे लोगों के नाम दर्ज हो गए हैं, जिन्हें वे जानते तक नहीं, मानो 'मान न मान, मैं तेरा मेहमान' की तर्ज पर सूची तैयार की गई हो। इससे भी गंभीर बात यह है कि एक ही मकान में रहने वाले हिंदू और मुस्लिम मतदाताओं के नाम आपस में बदल दिए गए हैं, जिससे स्थिति और भी जटिल हो गई है। अब लोग इन त्रुटियों को ठीक कराने के लिए बूथों और बीएलओ के चक्कर लगा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2026, 05:39 IST
Banda SIR: मान न मान...मैं तेरा मेहमान, सईदा के घर राजेश का वोट; कच्ची मतदाता सूची में गड़बड़ियां, पढ़ें मामला #CityStates #Kanpur #Banda #UttarPradesh #BandaNews #SirInBanda #SubahSamachar
