Banda: मेडिकल कॉलेज में हंगामा, महिला मरीज से दुर्व्यवहार…डॉक्टरों ने की अभद्रता, एचओडी ने की शिकायत

बांदा में रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के डेंटल विभाग में दांत की सफाई कराने आई महिला मरीज से जूनियर डॉक्टरों ने अभद्रता की तो दूसरी ने दांत की सफाई करने से ही मना कर दिया। इस मामले में विभागाध्यक्ष डॉ. निधि गुप्ता ने दोनों जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के लिए प्रधानाचार्य समेत महानिदेशक, चिकित्सा एवं शिक्षा, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपा है। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में दंत रोग विभागाध्यक्ष अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ. निधि गुप्ता ने प्रधानाचार्य को दिए पत्र में बताया कि मंगलवार को बेबी खातून की नाम की वृद्ध महिला अपना इलाज कराने के लिए दंत विभाग आईं थीं। इनके दांतों में काफी गंदगी होने की वजह से खाना खाने में दिक्कत हो रही थी। डॉ. निधि ने मरीज को बुलाया था। दांत सफाई के लिए उन्होंने अपनी रशीद भी कटवा ली थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 10, 2025, 14:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Banda: मेडिकल कॉलेज में हंगामा, महिला मरीज से दुर्व्यवहार…डॉक्टरों ने की अभद्रता, एचओडी ने की शिकायत #CityStates #Kanpur #Banda #KanpurNews #BandaNews #BandaCrimeNews #BandaMedicalCollege #SubahSamachar