Banda Accident: टेंपो व बाइक की जोरदार भिड़ंत, हादसे में युवक की मौत
तिंदवारी बबेरू मार्ग पर रविवार देर रात बहादुरपुर मोड़ मल्हाडेरा के पास टेंपो की बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक विजय की मौत हो गई। थाना क्षेत्र के धौसड़ गांव निवासी बहोरी ने बताया कि बेटा विजय (20) गुजैनी निवासी अपने मामा के बेटे करण के साथ बाइक से बबेरू जा रहा था। बहादुरपुर मोड़ मल्हा के डेरा के पास टेंपो और बाइक में भिड़ंत हो गई। घायलों को उपचार के लिए पीएचसी तिंदवारी में लाया गया जहां से करण को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। विजय के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 11:23 IST
Banda Accident: टेंपो व बाइक की जोरदार भिड़ंत, हादसे में युवक की मौत #CityStates #Banda #Kanpur #UttarPradesh #UpNews #AccidentNews #RoadAccident #BandaNews #SubahSamachar