BAN vs AFG Live Score: अफगानिस्तान को मिली चार सफलता, बांग्लादेश का स्कोर 125 के पार
बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला जारी है। बांग्लादेश ने 17 ओवर की समाप्ति के बाद चार विकेट पर 130 रन बनाए हैं। बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया, लेकिन इसके बाद वह अपना विकेट गंवा बैठे और 31 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद राशिद खान ने शमीम हुसैन को आउट कर बांग्लादेश को चौथा झटका दिया जो 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इससे पहले, बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छी शुरुआत की। बांग्लादेश के लिए सैफ हसन और तंजिद हसन तमीम ने पारी की शुरुआत की और पावरप्ले में अफगानिस्तान को कोई सफलता हासिल नहीं करने दी। लेकिन पावरप्ले समाप्त होने के बाद अफगानिस्तान को बांग्लादेश को दो झटके दिए। सैफ हसन और तंजिद के बीच पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी हुई जिसे राशिद खान ने हसन को बोल्ड कर तोड़ा। हसन 28 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद नूर अहमद ने कप्तान लिटन दास को पवेलियन भेजा जो नौ रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। बांग्लादेश ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में चार बदलाव किए और तस्कीन की वापसी हुई है। बांग्लादेश इस मैच में तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरा। वहीं, अफगानिस्तान ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। एशिया कप में आज बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला हो रहा है। दोनों टीमों ने ग्रुप बी में एक-एक मैच जीते हैं और इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वो सुपर-4 चरण के लिए दावा मजबूत करे लेगी। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11: अफगानिस्तान: सेदिकुल्लाह अटल, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदिन नईब, अजमातुल्लाह ओमरजई, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, ए एम गजनफर, फजलहक फारूकी। बांग्लादेश: तंजिद हसन तमीम, सैफ हसन, लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तौहीद ह्रदोय, मेहदी हसन, नुरुल हसन, जाकिर अली, शमीम हुसैन, रिशाद हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 16, 2025, 18:08 IST
BAN vs AFG Live Score: अफगानिस्तान को मिली चार सफलता, बांग्लादेश का स्कोर 125 के पार #CricketNews #International #BangladeshVsAfghanistanLiveScore #BangladeshVsAfghanistanLiveScoreToday #UaeVsOmnLiveScore #UaeVsOmnLiveCricketScore #T20AsiaCupTodayMatchLive #BangladeshVsAfghanistanLiveCricketScoreUpdat #UaeVsOmnT20AsiaCup2025 #UaeVsOmnT20AsiaCup #SubahSamachar