चीनी डोर पर शिकंजा: पंजाब में बेचने और इस्तेमाल पर पाबंदी, अब तक 255 लोगों को पुलिस ने दबोचा

बसंत पंचमी के त्योहार के मौके पर लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर पंजाब सरकार ने सिंथेटिक या कोई अन्य सामग्री से बनी चीनी डोर के बेचने और इस्तेमाल पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है। विज्ञान, प्रौद्यौगिकी और वातावरण विभाग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। साथ ही डीजीपी को निर्देश दिया है कि वह सभी थानों के एसएचओ को तुरंत अपने अधिकार क्षेत्र में छापेमारी करने का निर्देश जारी करें। वातावरण मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया कि उपरोक्त आदेश पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश को ध्यान में रखकर दिया गया है। राज्य के सभी डिप्टी कमिश्नरों को चीनी डोर के खतरे के बारे आम लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया है। मंत्री ने कहा कि पंजाब के सभी कार्यकारी मैजिस्ट्रेट, वन्य जीव और वन विभाग के इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी, पंजाब पुलिस के सब- इंस्पेक्टर और इससे ऊपर रैंक के अधिकारी, राज्य की नगर निकायों के दर्जा तीन और इससे ऊपर के अधिकारी और पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के सहायक वातावरण इंजीनियर और इससे ऊपर के रैंक के अधिकारियों को उपरोक्त निर्देश को लागू करने के लिए अधिकृत किया गया है। चीनी डोर पर शिकंजा, 225 लोग गिरफ्तार पंजाब पुलिस पतंग उड़ाने में चीनी डोर या सिंथेटिक धागे का इस्तेमाल करने वालों पर सख्त हो गई। एक महीने में पुलिस ने राज्य के विभिन्न जिलों में 234 केस दर्ज 255 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा ड्रग तस्करों पर पुलिस की चल रही स्पेशल मुहिम में 173 केस दर्ज कर 241 तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 7.89 लाख रुपये ड्रग मनी के रूप में बरामद किए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 01:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




चीनी डोर पर शिकंजा: पंजाब में बेचने और इस्तेमाल पर पाबंदी, अब तक 255 लोगों को पुलिस ने दबोचा #CityStates #Chandigarh #Punjab #PunjabNews #PunjabLatestNews #PunjabNewsToday #ChineseString #PunjabPolice #ChineseStringBanInPunjab #SubahSamachar