Kanpur News: शास्त्रीनगर के जवाहर पार्क में झूला लगाने पर रोक

कानपुर। शास्त्रीनगर के जवाहर पार्क में रामलीला मंचन के लिए की तैयारी के बीच लगाए गए झूलों पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। इस संबंध में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष वास्तेय त्रिपाठी और पूर्व पार्षद राघवेंद्र मिश्र की ओर से जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत की गई थी। रविवार को एसीएम 6 आलोक गुप्ता ने माैके पर जाकर निरीक्षण किया। पाया कि झूले लगाने के लिए अनुमति नहीं ली गई थी।शिकायत में कहा गया था कि यहां पर कम जगह होने की वजह से बड़े झूलों से हादसा हो सकता है, जिससे यहां आने वाले लोगों को नुकसान पहुंच सकता है। एसीएम का कहना है कि नियमानुसार आवेदन के बाद विचार किया जाएगा कि यहां झूले लगने चाहिए या नहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 02:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Kanpur news kanpur



Kanpur News: शास्त्रीनगर के जवाहर पार्क में झूला लगाने पर रोक #KanpurNewsKanpur #SubahSamachar