Balloon and Boat festival: अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की साक्षी बनेगी काशी, पैरा मोटरिंग और जेट स्की करेंगे पर्यटक

गंगा विलास क्रूज की रवानगी और टेंट सिटी के उद्घाटन के साथ ही काशी में इस साल के महत्वपूर्ण आयोजनों का सिलसिला शुरू हो गया है। जोकि साल भर जारी रहेगा। इसमें काशी वासियों को देश-दुनिया के लोगों से रूबरू होेने का मौका मिलेगा। पर्यटन उद्योग से लगायत हर वर्ग में खुशी का माहौल है। इन आयोजनों से काशी की लोकल इकोनॉमी को बूम मिलेगा। शुरुआत एयर बैलून शो और बोट रेस से होगी। दोनों आयोजन 17 से 20 जनवरी तक होंगे। उस दौरान शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के मेहमान भी काशी भ्रमण पर आएंगे। अप्रैल में जी-20 के सदस्य देशों के मेहमान आएंगे। सितंबर में गंगा विलास क्रूज एक बार फिर स्विटजरलैंड के पर्यटकों को लेकर काशी आएगा। अक्तूबर में प्रयागराज से बलिया के बीच क्रूज सर्विस शुरू होगी। इस क्रूज सर्विस का एक अहम पड़ाव काशी भी होगी। विश्वविख्यात देव दीपावली सहित अन्य महत्वपूर्ण आयोजन परंपरागत तरीके से निर्धारित समय पर होंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 09:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Balloon and Boat festival: अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की साक्षी बनेगी काशी, पैरा मोटरिंग और जेट स्की करेंगे पर्यटक #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #HotAirBalloonFestival #BalloonFestival #SubahSamachar