NKorea: दक्षिण कोरिया-अमेरिका के सैन्य अभ्यास के बीच उत्तर कोरिया ने फिर दागी मिसाइल, जापान के समुद्र में गिरी
कोरियाई प्रायद्वीप में लगातार उत्तरी कोरिया द्वारा बेलिस्टिक मिसाइल के प्रयोग का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रविवार को समाचार एजेंसी योनहान ने दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) के हवाले से खबर दी है कि उत्तर कोरिया ने रविवार को कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी तट से दूर समुद्र की ओर बैलिस्टिक मिसाइल दागी। हालांकि उन्होंने इसके बारे में तुरंत कोई विवरण नहीं दिया है। इससे पहले भी उत्तर कोरिया ने गुरुवार को कोरियाई प्रायद्वीप और जापान के बीच समुद्र में एक संदिग्ध अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल दागी। बता दें कि दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी सेनाएं 11-दिवसीय संयुक्त सैन्य अभ्यास कर रही हैं, जिसे "फ्रीडम शील्ड 23" करार दिया गया है। ऐसे में उत्तर कोरिया बार-बार समुद्री क्षेत्रों में मिसाइलें दाग उनके इस अभ्यास में खलल डालने की कोशिश में लगा हुआ है। उत्तर कोरिया द्वारा दागी गई इस मिसाइल पर जापान कोस्ट गार्ड ने अनुमान लगाया कि यह मिसाइल बैलिस्टिक मिसाइल भी हो सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 19, 2023, 08:35 IST
NKorea: दक्षिण कोरिया-अमेरिका के सैन्य अभ्यास के बीच उत्तर कोरिया ने फिर दागी मिसाइल, जापान के समुद्र में गिरी #World #International #NorthKorea #BallisticMissile #SubahSamachar