Sonebhadra News: आकाश की धारदार गेंदबाजी से बलिया की टीम ढेर

नगर के टाउन क्लब मैदान में चल रही अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को बलिया और वाराणसी के बीच मुकाबला हुआ। आकाश सरोज की घातक गेंदबाजी की बदौलत वाराणसी ने बलिया को पांच विकेट से हरा दिया। आयोजन समिति के सचिव जबीं खान ने बताया कि शनिवार के मैच में टॉस जीतकर वाराणसी के कप्तान संतोष कुमार ने क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी बलिया की टीम को 15.2 ओवर में ही 98 रनों पर ढेर हो गई। बलिया की ओर से आदित्य ने तीन चौके की मदद से सर्वाधिक 16 रन बनाए। इसके अलावा आदित्य व मोनू ने भी 16-16 रन जोड़े। वाराणसी की तरफ से घातक गेंदबाजी करते हुए आकाश ने अपने 3.2 में मात्र 8 रन खर्च कर 5 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। बृजेश ने भी अपने निर्धारित 4 ओवरों में 19 रन देकर चार विकेट अर्जित किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बल्लेबाजी करते हुए वाराणसी की टीम मात्र 8.5 ओवर में ही 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मध्यक्रम के बल्लेबाज आशुतोष ने चार चौके और चार छक्के की मदद से मात्र 13 गेंद पर 42 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा फर्स्ट डाउन बैटिंग करने आए अरुण यादव ने 2 छक्का व चार चौके की मदद से नाबाद 34 रन बनाए। बलिया के गेंदबाजों में रजनीश ने दो, शंभू और सूर्यांश ने एक-एक विकेट अर्जित किया। मैच के अंपायर सुनील व आकाश ने किया। कमेंट्री वरुण जौहरी व सुनील जायसवाल और स्कोरिंग निशांत व राहुल ने किया। वाराणसी के आकाश सरोज को मैन ऑफ द मैच घोषित कर डीसीएफ चेयरमैन सुरेंद्र अग्रहरी ने पुरस्कृत किया। अगला मैच रांची झारखंड व पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर के बीच दो जनवरी को खेला जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 19:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonebhadra News: आकाश की धारदार गेंदबाजी से बलिया की टीम ढेर #Sport #Cricket #Ballia'sTeamCollapsedDueToAkash'sSharpBowling #SubahSamachar