Ballia News: वन-वे का हो पालन, अतिक्रमण न करें दुकानदार, तभी होगा सुगम यातायात; व्यापारियों ने दिए सुझाव
बलिया नगर की यातायात व्यवस्था को सुगम, सुरक्षित और जाम मुक्त बनाने के लिए शुक्रवार को पुलिस और यातायात विभाग के अधिकारियों के साथ व्यापारियों ने मंथन किया। अमर उजाला की ओर से आयोजित संवाद कार्यक्रम में समस्याओं के समाधान के लिए सभी ने उपाय सुझाए। अतिक्रमण और पार्किंग का मुद्दा उठा तो नियम तोड़ने वाले वाहनों पर सख्ती की भी जरूरत बताई गई। तय हुआ कि सभी पक्ष मिलकर काम करें। नगर हमारा है। इसे सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाना भी हमारी जिम्मेदारी है। हम अपनी जिम्मेदारी समझें और दूसरों को समझाएं तभी दिक्कतें दूर होंगी। यातायात माह में बापू भवन के सभागार में आयोजित संवाद में सीओ सिटी मो. उस्मान, प्रशिक्षु सीओ देवराज सिंह और यातायात पुलिस के टीएसआई अनवर खान ने व्यापारियों से नगर में सुगम यातायात को लेकर आ रही दिक्कतों पर चर्चा की। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उप्र के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी ने कहा कि दुकानों के आगे दुकानदार अतिक्रमण न करें। बाजार में जाम के कारण ग्राहक आने से कतराते हैं। इससे व्यापार पर बुरा असर पड़ता है। फेडरेशन व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने कहा कि चौक क्षेत्र को वन-वे किया जाए। मुख्यमार्ग से जुड़ी गलियों को अतिक्रमण मुक्त किया जाए। जाम के हालात में छोटे वाहन आराम से निकल सके। पूर्वाचल उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने कहा कि ट्रक शहर में सामान खाली कर खड़े रहते हैं, जिससे जाम लग जाता है। जिलाध्यक्ष मंजय सिंह ने कहा कि पटरी दुकानदारों की सीमा निर्धारित करा कर उसे कड़ाई से पालन कराया जाए। उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता ने कहा ओवरब्रिज से बीच में एक सीढ़ी बनाने की मांग की जिससे पैदल वाले लोग कोर्ट, बाजार कर सकते हैं। पटरी दुकान संगठन के बिट्टू पटेल ने कहा कि पूर्व में चौक क्षेत्र में सफेद लाइन लगाकर सीमा निर्धारित की गई। उसके अंदर ही पटरी दुकानदार रहते थे। ई-रिक्शा नाबालिग व बिना लाइसेंस वाले चला रहे हैं। राहुल कुमार ने कहा कि ई-रिक्शा को निर्धारित रूट पर चलाया जाए। पटरी दुकानदारों से अतिक्रमण नहीं होता है। समाजसेवी अतुल सिंह ने कहा कि हम सबको मिलकर यातायात व्यवस्था ठीक करनी है। जाम नहीं होगा तो लोग दुकान तक पहुंचकर खरीदारी करेंगें, अन्यथा बाजार के बाहर के माल से खरीदारी कर वापस घर लौट जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 17:14 IST
Ballia News: वन-वे का हो पालन, अतिक्रमण न करें दुकानदार, तभी होगा सुगम यातायात; व्यापारियों ने दिए सुझाव #CityStates #Ballia #Varanasi #BalliaNews #TrafficJamInVaranasi #UpNews #SubahSamachar
