नयनदीप ने बाली पर नाखूनों से किया वार ! ये देख भड़के आरुष और मनीषा, राइज एंड फॉल में मचा बवाल; देखें प्रोमो

राइज एंड फॉल शो में आए दिन प्रतियोगियों के बीच कहासुनी हो रही है। आज मंगलवार के दिन शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें नयनदीप पर बाली समेत कई कंटेस्टेंट भड़कते नजर आ रहे हैं। क्या नयनदीप ने बाली को नाखूनों से मारा शो के नए प्रोमो केशुरुआत में दिखता है कि नयनदीप कहते हैं, 'किसी को मैंने जानबूझ कर कुछ नहीं किया, वहां कितनी जगह थी।' यह सुन आरुष भोला गुस्से में नयनदीप से कहते हैं, 'कितनी जगह थीं, तुमने उसे दूसरी बार खींचा था।' इसके बाद बाली, नयनदीप से कहते हैं, 'तुम हर चैलेंज बोलतेहोकि फेयर नहीं होता है, बल्कि तुम खुद फेयर नहीं हो।' यह सुन मनीषा रानी, नयनदीप से कहती हैं, 'यही चीज अगर तुम्हारे साथ हुई होती, तो तुम हंगामा खड़ा कर देते।' इसके बाद देखने को मिलता है कि बाली और आरुष भोला कहते हैं कि देखो बाली के सीने परकिस तरह से नाखूनों से वार किया गयाहै। View this post on Instagram A post shared by Amazon MX Player (@mxplayer) नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया इस प्रोमो के सामने आते ही नेटिजंस की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आरुष भोला ही विनर हैं।' वहीं दूसरे यूजर ने बोला, 'आरुष भोला से ज्यादा इस ट्रॉफी का हकदार कोई नहीं है। उनकी कड़ी मेहनत, करिश्मा और दमदार उपस्थिति उन्हें एक सच्चा विजेता बनाती है, क्योंकि फाइनल में उन्हें उनकी जरूरत है।' इसके अलावा अन्य यूजर्स बाली और मनीषा रानी की भी तारीफ कर रहे हैं। यह खबर भी पढ़ें:एक हादसे से बदले एक्टर-क्रिकेटर योगराज सिंह, गलती का हुआ पछताव; बेटे युवराज और पत्नी से हाथ जोड़कर मांगी माफी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 19:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नयनदीप ने बाली पर नाखूनों से किया वार ! ये देख भड़के आरुष और मनीषा, राइज एंड फॉल में मचा बवाल; देखें प्रोमो #Television #Entertainment #National #Nayandeep #Bali #ManishaRani #AarushBhola #SubahSamachar