Panipat News: राजकीय स्कूलों में आज से होगा बाल रामलीला का मंचन

- निपुण हरियाणा मिशन के तहत करवाई जाएगी, हर दिन करवाया जाएगा अभ्याससंवाद न्यूज एजेंसीपानीपत। जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में निपुण बाल रामलीला प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। निपुण बाल रामलीला मंचन से विद्यार्थी धारा प्रवाह से पठन, शब्द पहचान व अक्षर ज्ञान में दक्ष होंगे। हालांकि जिले के प्राथमिक स्कूलों में बाल रामलीला का मंचन 22 सितंबर से किया जाना था लेकिन 22 व 23 सितंबर को अवकाश के चलते अब बाल रामलीला का मंचन 24 सितंबर से किया जाएगा। निपुण रामलीला के दृश्यों के अभिनय का अभ्यास स्कूलों में 18 अक्तूबर तक कराया जाएगा।निपुण भारत मिशन के तहत निपुण रामलीला में पहली से पांचवीं के बच्चे रामायण के विभिन्न पात्र बनकर मंचन करेंगे। वहीं, बाल रामलीला के मंचन को लेकर हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने रामलीला के पांच छोटे दृश्य साझा किए हैं जो शिक्षकों को निपुण रामलीला के लिए विद्यार्थियों को तैयार करने में सहायता करेंगे। बच्चों के लिए सरल संवाद तैयार करने की जिम्मेदारी अध्यापकों को दी गई है। शिक्षक इन पांच दृश्यों में से किसी भी एक दृश्य को रोल प्ले के लिए चुन सकते हैं या अपने स्वयं के दृश्य की योजना भी बना सकते है। यदि शिक्षक अन्य कोई दृश्य चुनना चाहें तो कक्षा छठी की बाल राम कथा की पुस्तक से चुन सकते हैं। कक्षा तीन, चार, पांच के विद्यार्थियों की तुलना में कक्षा एक और दो के विद्यार्थियों को छोटे संवाद दिए जाएंगे।निपुण भारत मिशन के तहत स्कूलों में निपुण बाल रामायण आयोजित की जाएगी। इससे प्राथमिक स्कूलों के विद्यार्थियों में अभिव्यक्ति के कौशल को विकसित करने और बच्चों को सुनने, बोलते, पढ़ने तथा लिखने के कौशल को विकसित करने में मदद मिलेगी।- सुभाष चंद भारद्वाज, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, पानीपत

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2025, 03:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: राजकीय स्कूलों में आज से होगा बाल रामलीला का मंचन #BalRamlilaWillBeStagedInGovernmentSchoolsFromToday. #SubahSamachar