Chandigarh News: बाजवा ने अवैध खनन के खिलाफ सीएम को दी शिकायत, कार्रवाई की मांग

अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने गुरदासपुर में अवैध खनन का आरोप लगाकर सीएम भगवंत मान और डीजीपी गौरव यादव को शिकायत दी है। इसके साथ ही सख्त कार्रवाई की मांग की है। अपनी शिकायत में बाजवा ने कहा है कि गुरदासपुर जिले के कुछ गांवों में चल रहे अवैध खनन और बिना अनुमति के स्टोन क्रशर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ब्यास नदी के नजदीक स्थित गांव किशनपुर, फत्तू बरकात और भैनी पसवाल में बिना किसी लीज या चिन्हित भूमि के अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। अवैध खनन से न सिर्फ पर्यावरण बल्कि राज्य को भी भारी राजस्व का नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ अधिकारियों की सह पर काम चल रहा है, जो समय पर अवैध गतिविधियों पर रोकने में असफल साबित हो रहे हैं। इन अधिकारियों के लिखाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की जानी चाहिए। बाजवा ने कहा कि त्वरित कार्रवाई से पंजाब के प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा की जा सकेगी। डीआईजी अमृतसर और डीसी गुरदासपुर को भी शिकायत की कॉपी भेजी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 16, 2025, 21:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh News: बाजवा ने अवैध खनन के खिलाफ सीएम को दी शिकायत, कार्रवाई की मांग #BajwaComplainsToCMAgainstIllegalMining #DemandsAction #SubahSamachar