Jammu Kashmir: थार रिवर्स करके बुजुर्ग को मार दी थी टक्कर, आरोपी इंजीनियरिंग छात्र की जमानत याचिका खारिज
शहर के चर्चित थार रोड रेज मामले (बुजुर्ग को थार से टक्कर मारना) के आरोपी 19 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र मनन आनंद की जमानत याचिका को प्रधान सत्र न्यायाधीश जम्मू वाईपी बौर्नी ने खारिज किया है। मामले की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने कहा कि मामले की जांच शुरुआती दौर में है, ऐसे में आरोपी को जमानत देना ठीक नहीं है। उन्होंने इस मामले में पुलिस को जांच को तेजी से पूरी करने को कहा। इस मामले में 27 जुलाई 2025 को गांधीनगर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवई गई थी। आरोप है कि गांधीनगर इलाके के ग्रीन बेल्ट पार्क के पास आरोपी मनन आनंद अपनी महिंद्रा थार को लापरवाही से चला रहा था। थार पहले स्कूटी से टकराई, फिर गाड़ी को तेजी से रिवर्स कर स्कूटी सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। इसके बाद गाली-गलोच की और मौके से फरार हो गया। घायल बुजुर्ग को पहले जीएमसी भर्ती करवाया बाद में फोर्टिस अस्पताल चंडीगढ़ रेफर करना पड़ा। आरोपी के वकील ने अदालत में कहा कि वह 30 जुलाई से जेल में है। इतनी लंबी हिरासत सजा से पहले ही सजा जैसी है। उसने आरोप लगाया की पुलिस ने इस मामले में बाद में गंभीर धाराएं जोड़ीं। सरकारी वकील अनिल मंगोत्रा ने जमानत का विरोध किया और कहा कि पूरे घटनाक्रम को देखे तो पता चलता है कि आरोपी गंभीर आपराधिक प्रवृत्ति का है। ऐसे में उसकी रिहाई जांच को प्रभावित कर सकती है। जमानत याचिका खारिज करते हुए प्रधान सत्र न्यायाधीश ने कहा कि मामला दर्ज हुए छह सप्ताह से अधिक समय हो गया है, लेकिन जांच अभी भी प्रारंभिक चरण में है। इसे पेशेवर तरीके से निपटाने की आवश्यकता है। न्यायाधीश ने कहा कि कानून में कोई बदलाव तब तक पर्याप्त नहीं होगा जब तक कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदार लोगों की मानसिकता में स्पष्ट बदलाव न हो। यह खबर भी पढ़ें:Jammu Kashmir: गांधीनगर में बुजुर्ग को थार ने जानबूझकर रिवर्स कर मारी टक्कर, CCTV में कैद हुई वारदात
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 17, 2025, 10:44 IST
Jammu Kashmir: थार रिवर्स करके बुजुर्ग को मार दी थी टक्कर, आरोपी इंजीनियरिंग छात्र की जमानत याचिका खारिज #CityStates #Jammu #TharRoadRageCase #JammuRoadRageCase #ElderlyManHit #MananAnand #EngineeringStudentAccused #TharCarAccident #GreenBeltParkAccident #JammuCourtBailPlea #TharAccidentBail #ElderlyManInjuredTharCase #SubahSamachar