Kangra News: ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बैजनाथ काॅलेज का शानदार प्रदर्शन

बैजनाथ (कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला की ओर से आयोजित अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पं. संत राम राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। प्रतियोगिता राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला में हुई। इसमें बैजनाथ महाविद्यालय की टीम ने सात पदक अपने नाम किए । ताइक्वांडो की पुरुष टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया और विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। टीम के शानदार प्रदर्शन में टीम प्रबंधक एवं स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ. राजेश चौधरी और शिवाली भारद्वाज ने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया, जबकि डॉ. राजेश चौधरी, खेल प्रभारी ने खिलाड़ियों की तैयारी और अनुशासन सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कौंडल ने विजेता खिलाड़ियों, टीम प्रबंधकों एवं खेल प्रभारी को हार्दिक बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि न केवल महाविद्यालय के लिए बल्कि संपूर्ण बैजनाथ क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 18:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बैजनाथ काॅलेज का शानदार प्रदर्शन #BaijnathCollege'sExcellentPerformanceInTaekwondoCompetition #SubahSamachar