Bahraich: बच्चे को गोद में लेकर अस्पताल जा रही महिला बाइक से गिरी... मौत, बच्चा गंभीर घायल

बाइक पर बैठकर अस्पताल जा रही एक महिला अचानक गाड़ी से नीचे गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ, महिला अपनी गोद में एक बच्चे को लिए हुई थी। बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना रामगांव इलाके के मेटुकहा के पास की है। खसहा मोहम्मदपुर गांव की रहने सुनीता (40) बुधवार सुबह बाइक पर बैठकर बहराइच की तरफ जा रही थीं। बताया जा रहा है कि रास्ते में अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और पीछे बैठी सुनीता सड़क पर गिर गईं। हादसे के तुरंत बाद परिजन और आसपास के लोग उन्हें लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सुनीता को मृत घोषित कर दिया।मृतका के जेठ ओम प्रकाश ने बताया कि सुनीता बच्चे को लेकर अस्पताल जा रही थीं तभी रास्ते में यह दुर्घटना हो गई। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 12:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bahraich: बच्चे को गोद में लेकर अस्पताल जा रही महिला बाइक से गिरी... मौत, बच्चा गंभीर घायल #CityStates #Lucknow #Bahraich #BahraichNews #UpNews #SubahSamachar