Bahraich: ट्रक और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत, एक घायल, हेलमेट नहीं लगाए थे...कर रहे थे ट्रिपलिंग

बहराइच के नानपारा-बहराइच मार्ग पर शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। रामगांव थाना के बेहननपुरवा चाकूजोत गांव निवासी इसरार (20), अरुण (16) और अक्षय कुमार (15) शादी समारोहों में मंडप सजाने का काम करते थे। शनिवार को भी तीनों सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित एक लॉन में आयोजित विवाह कार्यक्रम में काम करने के बाद रात में एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे जब वे नानपारा-बहराइच मार्ग पर झिंगहाघाट पुल के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। तेज टक्कर के बाद बाइक सड़क पर गिर गई और ट्रक के पहिए अरुण पर चढ़ गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल इसरार और अक्षय को तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इसरार को मृत घोषित कर दिया। अक्षय के पैर में फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई है और उसका इलाज जारी है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोपहर में हुई पहचान:हादसे के समय मृतकों की पहचान नहीं हुई थी, दुघर्टना में घायल अक्षय भी बेहोश था। सुबह 11 बजे अक्षय को होश आने के बाद सभी की पहचान हो सकी। लापरवाही से गई दो जानें:हादसे के बाद पुलिस ने बताया कि तीनों युवक हेलमेट नहीं लगाए थे और ट्रिपलिंग कर रहे थे। सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी हादसे का बड़ा कारण बनी। पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी खंगाली जा रही है। रामगांव थानाध्यक्ष मदनलाल ने लोगों से अपील की है कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें और ओवरलोडिंग से बचें, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 18:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bahraich: ट्रक और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत, एक घायल, हेलमेट नहीं लगाए थे...कर रहे थे ट्रिपलिंग #CityStates #Lucknow #Bahraich #BahraichNews #UpNews #SubahSamachar