बहराइच नाव हादसा: छठें दिन शुरू हुआ सर्च अभियान, रविवार को मिले थे दो शव; छह लोग अब भी लापता

भरथापुर नाव हादसे का सोमवार को छठां दिन शुरू हो गया। रविवार को लापता आठ लोगों की तलाश में लगी टीमों ने शाम को दो शवों को नदी से बरामद कर लिया। नाविक शिवनंदन (50) का शव बैराज के अपस्ट्रीम में मिला, वहीं सुमन (28) का शव घटनास्थल से लगभग 15 किलोमीटर दूर लखीमपुर खीरी क्षेत्र से बरामद हुआ। परिजनों ने दोनों की शिनाख्त कर ली है। अभी भी छह लोग लापता हैं। रविवार सुबह 6:00 बजे घने कोहरे के बीच एसएसबी 70वीं बटालियन की टीम ने फिर से मोर्चा संभाला। राहत एवं बचाव कार्य के तहत कमांडेंट राजन श्रीवास्तव और असिस्टेंट कमांडेंट हरि सिंह के नेतृत्व में 24 जवान नदी के किनारे और जंगल क्षेत्र में तलाश में जुटे रहे। दोपहर बाद एनडीआरएफ और एसएसबी की संयुक्त टीम को पहला शव घाघरा बैराज से लगभग पांच किलोमीटर दूर गुलरिया गांव के सामने मिला, जिसकी पहचान भरथापुर निवासी नाविक शिवनंदन (50) के रूप में हुई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 10:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बहराइच नाव हादसा: छठें दिन शुरू हुआ सर्च अभियान, रविवार को मिले थे दो शव; छह लोग अब भी लापता #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #Bahraich #BahraichBoatAccident #TwoBodiesFoundInBoatAccident #SixMissingInAccident #SubahSamachar