बहराइच नाव हादसा: आठ लोग अभी भी लापता, तीसरे दिन सर्च अभियान जारी, ग्रामीणों को अब भी आस... लौटेंगे अपने
बहराइच के भरथावल नाव हादसे के तीसरे दिन भी लापता आठ लोगों का पता नहीं चल सका है। शुक्रवार सुबह से ही कौड़ियाला नदी में घटनास्थल से लेकर घाघरा बैराज तक लगभग 5 किलोमीटर के दायरे में एनडीआरएफ व एसडीआरएफ ने सर्च अभियान शुरु कर दिया है। नदी में हर 500 मीटर की दूरी पर अलग-अलग सर्च टीमों को तैनात किया गया जो अपने 500 मीटर के दायरे में मोटरबोट से रेस्क्यू कर रहे हैं। मौके परडीएम व एसपी सुबह से घाघरा बैराज पर मौजूद हैं जो मामले पर नज़र बनाए हुए हैं। नदी में अनियंत्रित होकर पलट गई थी नाव बुधवार की देर शाम बहराइच के ट्रांस गेरुआ क्षेत्र में कौड़ियाला नदी में यात्रियों से भरी एक नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें एक महिला की मौत हो गई। जबकि, 13 लोग तैरकर बाहर निकल आए। मासूम बच्ची कोमल (5) पुत्री पंचम समेत आठ लोग अभी भी लापता हैं। गुरुवार को एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और एसएसबी की टीमें इनकी तलाश में जुटी हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 12:28 IST
बहराइच नाव हादसा: आठ लोग अभी भी लापता, तीसरे दिन सर्च अभियान जारी, ग्रामीणों को अब भी आस... लौटेंगे अपने #CityStates #Lucknow #Bahraich #BahraichNews #UpNews #KaudiyalaRiver #SubahSamachar
