Agra News: बाघराजपुरा बना वॉलीबाॅल का चैंपियन
आगरा। सूबेदार डाल सिंह स्मृति ओपन वॉलीबाॅल प्रतियोगिता का रविवार को फाइनल मैच गाजियाबाद और बाघराजपुरा की टीम के बीच खेला गया। बाघराजपुरा ने 25-19, 20-25, 15-10 के अंतर से गाजियाबाद को हरा कर खिताबी जीत दर्ज की। जीत के हीरो रहे बाघराजपुरा के कौशल राजपूत को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। इससे पहले खेले गए रोमांचक सेमीफाइनल में बाघराजपुरा ने आजमगढ़ को 25-20, 31-29 के अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई, जबकि दूसरे सेमी फाइनल में गाजियाबाद ने लखनऊ को 25-19, 19-25, 15-6 के अंतर से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। निर्णायक धर्मेंद्र सिंह गुर्जर, सर्वदमन सिंह, कमेंटेटर अतुल भदौरिया, रवि भदौरिया, स्कोरर सौरभ भदौरिया रहे। बाह की विधायक पक्षालिका सिंह ने विजेता बाघराजपुरा एवं उप विजेता गाजियाबाद को पुरस्कृत किया। उन्होंने वॉलीबाॅल में देशभर की प्रमुख टीमों के खिलाड़ियाें के दमदार प्रदर्शन को सराहा। वॉलीबाॅल में बाह को नई पहचान दिलाने वाले खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास का भरोसा दिलाया। इस दौरान कर्नल गजेंद्र सिंह भदौरिया, मुनीम सिंह भदौरिया, ब्लॉक प्रमुख लाल सिंह चौहान, वॉलीबाॅल के कोच रमेश भदौरिया, शरद शर्मा, हृदय नरायन शर्मा, संजय शर्मा, हरनरायन सिंह, सुनील बाबू, अरुण दुबे, मुकेश शर्मा, कृपा नरायन शर्मा, सम्राट पचौरी, पवन भदौरिया, अल्केंद्र जादौन, पूर्व ब्लॉक प्रमुख आनंद पाल सिंह, पुलकित भदौरिया, केके भदौरिया आदि रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 06:03 IST
Agra News: बाघराजपुरा बना वॉलीबाॅल का चैंपियन #BaghrajpuraBecameVolleyballChampion #SubahSamachar
