PHOTO: जोशीमठ की तरह यूपी के बागपत में घर छोड़ने को मजबूर लोग, जमीन धंसने से 25 मकानों में आईं मोटी दरारें

जोशीमठ की तरह ही उत्तर प्रदेश केबागपत में जमीन धंसने से 20 से ज्यादा मकानों में दरारें आ गई हैं। इससे लोगों में दहशत फैली है। जानकारी के अनुसार जनपद के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में जमीन धंसने लगी, जिससे करीब 25 मकानों में दरारें आ गई हैं। वहां कई मकान पूरी तरह से जर्जर हो गए हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं। इससे लोगों ने दहशत है और कुछ मकानों में लोगों ने पलायन भी शुरू कर दिया है। हालांकि गैस पाइप लाइन दबाने के बाद पेयजल लाइनों के लीक होने से पानी के रिसाव को जमीन धंसने का कारण माना जा रहा है। नगर पालिका के कर्मचारी अब गलियों को उखाड़कर जांच में जुटे हैं, जिससे जमीन धंसने का सही कारण पता लग सके। जांच के बाद ही असली कारण पता चल सकेगा, लेकिन इससे स्थानीय लोगों में भी दहशत का माहौल है। आगे तस्वीरों में देखें कैसे जमीन धंसने के कारण मजबूत मकानों में नजर आ रही है मोटी दरारें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 13:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PHOTO: जोशीमठ की तरह यूपी के बागपत में घर छोड़ने को मजबूर लोग, जमीन धंसने से 25 मकानों में आईं मोटी दरारें #CityStates #Baghpat #Meerut #लेटेस्टन्यूज #सिटीन्यूज #LatestNews #CityNews #MeerutNews #UttarPradeshNews #JoshimathCrisis #JoshimathNews #BaghpatNews #CracksInHousesInBaghpat #HouseCrisis #UpNews #मेरठन्यूज #उत्तरप्रदेशसमाचार #SubahSamachar