Baghpat: बच्चेदानी की जगह कर दिया पित्त की थैली का ऑपरेशन, तड़पकर महिला ने दम तोड़ा, डॉक्टरों पर फूटा गुस्सा

बालैनी क्षेत्र के एक नर्सिंग होम के चिकित्सकों की लापरवाही के कारण एक महिला का बच्चेदानी की जगह पित्त की थैली का ऑपरेशन कर दिया गया। इस कारण उसकी मौत हो गई। महिला के परिजनों ने डीएम व एसपी से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है। सैडभर गांव निवासी सूरज ने बताया कि बालैनी के एक नर्सिंग होम में तीन जून को बहन नीलम को पेट में दर्द होने के कारण भर्ती कराया गया था। नौ जून को चिकित्सकों ने बच्चेदानी की जगह पित्त की थैली का ऑपरेशन कर दिया था। जब वह घर लाए तो दर्द बंद नहीं हुआ। इसके बाद फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया और बुधवार को महिला ने दम तोड़ दिया। उन्होंने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डीएम, एसपी व सीएमओ से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की। वहीं चिकित्सकों के खिलाफ सिंघावली अहीर में तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 19:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Baghpat: बच्चेदानी की जगह कर दिया पित्त की थैली का ऑपरेशन, तड़पकर महिला ने दम तोड़ा, डॉक्टरों पर फूटा गुस्सा #CityStates #Baghpat #UpNews #HindiNews #CrimeNews #Death #GallbladderOperationWasDoneInsteadOfUterus #WomanDiedInAgony #AngryAtDoctors #SubahSamachar