Baghpat: कमरे में जिंदा जलकर फैक्टरी कर्मी की मौत, मोबाइल बैटरी फटने से आग लगने की आशंका

बागपत के खुब्बीपुरा निवाड़ा गांव में मुस्तकीम के मकान में किराए पर रह रहे सिरसली गांव निवासी अनिल कुमार (35) की जिंदा जलकर मौत हो गई। अनिल औद्योगिक क्षेत्र की एक ब्रेड फैक्टरी में नौकरी करता था और पिछले तीन महीनों से यहां रह रहा था। मोबाइल बैटरी फटने से आग लगने की आशंका पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि अनिल के सिर के नीचे रखे मोबाइल की बैटरी फटने से आग लगी, जिससे वह झुलस गया। मौके पर जला हुआ मोबाइल और बिजली के तार भी मिले हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2026, 00:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Baghpat: कमरे में जिंदा जलकर फैक्टरी कर्मी की मौत, मोबाइल बैटरी फटने से आग लगने की आशंका #CityStates #Baghpat #BaghpatFireIncident #FactoryWorkerDeath #MobileBatteryBlast #बागपतआगहादसा #फैक्टरीकर्मीकीमौत #मोबाइलबैटरीब्लास्ट #कमरेमेंजिंदाजलनेकीघटना #बागपतन्यूज #फोरेंसिकजांच #संदिग्धमौतयूपी #SubahSamachar