Baghpat: खचेडू भवन में हिंसक कुत्ते ने आठ बच्चों को काटा, दो का चेहरा लहूलुहान, दिल्ली के अस्पताल में भर्ती
शहर के सिसाना मार्ग पर जैन इंटर कॉलेज के निकट एक कुत्ते ने आठ बच्चों को काटकर घायल कर दिया। कुत्ता गली के बाहर बैठ गया और उसकी दहशत में गली में रहने वाले 20 परिवार चार घंटे तक घरों में कैद रहे। युवकों ने किसी तरह कुत्ते को जंगल में छोड़ा तो वह वापस आ गया। इसके बाद उसे पकड़वाने की नगर पालिका से मांग की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 12:08 IST
Baghpat: खचेडू भवन में हिंसक कुत्ते ने आठ बच्चों को काटा, दो का चेहरा लहूलुहान, दिल्ली के अस्पताल में भर्ती #CityStates #Baghpat #UpNews #HindiNews #BreakingNews #EightChildrenWereBittenByAViolentDog #TwoHadBleedingFaces #SentToDelhiHospital. #SubahSamachar