बागपत में मुठभेड़: सटीक सूचना पर दबोचे गए तीन बदमाश, इस बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे आरोपी

बागपत में जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के घर लूट करने जा रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दो बदमाश लुहारी गांव के रहने वाले हैं, तो एक मुजफ्फरनगर के औली माजरा गांव का बदमाश है। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक पिस्टल, तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद की। एसपी नीरज कुमार जादौन के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए बागपत आ रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर बागपत कोतवाली पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। लक्ष्य पब्लिक स्कूल के पास पुलिस टीम की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें मुजफ्फरनगर के औली माजरा गांव का बदमाश राहुल, लुहारी गांव के गौरव व शुभम को गिरफ्तार किया। एसपी के अनुसार पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विजयपाल तोमर के घर में लूट की साजिश रची थी। उनको कचहरी परिसर से पता चला था कि किसी जगह से पूर्व अध्यक्ष के घर करोड़ों रुपये आए हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। यह भी पढ़ें:PHOTOS:सिपाही के घर में लगी आग, पत्नी झुलसी और एक लाख का सामान जलकर राख, देखें मौके का हाल

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 17:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बागपत में मुठभेड़: सटीक सूचना पर दबोचे गए तीन बदमाश, इस बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे आरोपी #CityStates #Crime #Baghpat #Meerut #MeerutNews #UttarPradeshNews #LatestNews #UpNews #UpCrimeNews #BaghpatNews #BapatPolice #PoliceNews #Encounter #EncounterInUp #SubahSamachar