बागेश्वर धाम: माइंड रीडिंग क्या है? कैसे जान सकते हैं आप भी मन की बातें? जानिए पूरा मनोविज्ञान

Bageshwar Dham: कहते हैं इस संसार में जो भी घटित हो रहा है, उसके पीछे कुछ न कुछ वजह होती है। हर व्यक्ति अलग-अलग समय पर अलग-अलग बातें सोचता है, उसके मन के विचार अलग-अलग हो सकते हैं आदि। पर दिमाग में चल रही इन बातों को सामने वाला व्यक्ति जान पाए, ऐसा मुश्किल नजर आता है। लेकिन इन दिनों बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इसी बात को लेकर काफी चर्चा में हैं क्योंकि उनके भक्तों की मानें तो वो बिना किसी से पूछे उनके मन में चल रहे विचारों को बता देते हैं, लोगों के मन की बात पढ़ लेते हैं, उनके घर में कौन सी चीजें कहां रखी है ये बता देते हैं, बिना सामने वाले व्यक्ति के बताए उसका मोबाइल नंबर तक बाबा बता देते हैं ऐसे में आपका सोचना लाजमी है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है क्या बाबा सच में चमत्कारी हैं या फिर इसके पीछे माइंड रीडिंग छुपी है तो चलिए जानते हैं कि अगर ये माइंड रीडिंग है, तो फिर ये क्या है और होती कैसे है आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 12:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बागेश्वर धाम: माइंड रीडिंग क्या है? कैसे जान सकते हैं आप भी मन की बातें? जानिए पूरा मनोविज्ञान #Utility #National #MindReadingTricks #BageshwarDham #SubahSamachar