Kullu News: एकांकी स्पर्धा में बागन स्कूल बना विजेता
भारत-पाक विभाजन की दिखाईं झलकियांएकल गीत में आनी, समूहगान में सुल्तानपुर प्रथमसंवाद न्यूज एजेंसीन्यूली/सैंज (कुल्लू)। पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैंज में जिला स्तरीय छात्रा वर्ग की अंडर-19 सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। दो दिवसीय प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में जिले भर के 32 विद्यालयों की 348 छात्राएं भाग लिया। छात्राओं ने दो दिनों तक एकलगान, एकांकी नाटक, संस्कृत गीतिका, संस्कृत श्लोक और शास्त्रीय संगीत व नृत्य आदि में अपनी प्रतिभा दिखाई। ऐसे में एकांकी प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बागन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नाटक भारत-पाकिस्तान विभाजन पर आधारित रहा। इसमें दोनों देशों के विभाजन की झलकियां दिखाई। थरास ने द्वितीय स्थान पाया। एकल लोकगीत प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय आनी विजेता। नग्गर ने दूसरा व तांदी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, एकल शास्त्रीय लोकगीत में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय सुल्तानपुर ने प्रथम, त्वार ने द्वितीय और कोटला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोठी ने पहला, दलाश ने दूसरा और हरिपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। संस्कृत गीतिका में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नित्थर ने प्रथम, त्वार ने द्वितीय और हरिपुर तृतीय स्थान पर रहा। संस्कृत श्लोक उच्चारण में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय आनी ने पहला, शैंशर ने दूसरा तथा नित्थर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। समूह गान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय सुल्तानपुर ने प्रथम, आनी और सैंज ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पाया। वाद्य यंत्र संगीत में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय आनी ने पहला और सुल्तानपुर दूसरे स्थान पर रहा, जबकि लोक नृत्य प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय आनी ने पहला स्थान पाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 21:52 IST
Kullu News: एकांकी स्पर्धा में बागन स्कूल बना विजेता #BaganSchoolBecameTheWinnerInOne-actPlayCompetition #SubahSamachar