Chamoli: गुलाबकोटी के समीप बदरीनाथ हाईवे का एक हिस्सा टूटा, आवाजाही बंद, नीचे की सुरक्षा दीवार भी टूटी
गुलाबकोटी के समीप बदरीनाथहाईवे का एक हिस्सा टूट गया, जिससे यहां आवाजाही बंद हो गई है। हाईवे के नीचे की सुरक्षा दीवार भी टूट गई है। ये भी पढ़ेंUttarakhand:यूसीसी में होंगे बदलाव; धोखा देकर, शादीशुदा होकर लिव-इन रिलेशन में रहने वालों को मिलेगी कड़ी सजा हाईवे बंद होने से हेलंग में वाहनों रोकी जा रहा है। यहां करीब 500 से अधिक लोग हाईवे खुलने के इंतजार कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 14:31 IST
Chamoli: गुलाबकोटी के समीप बदरीनाथ हाईवे का एक हिस्सा टूटा, आवाजाही बंद, नीचे की सुरक्षा दीवार भी टूटी #CityStates #Chamoli #Dehradun #Uttarakhand #BadrinathHighway #SubahSamachar