Kurukshetra News: बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू, आज होगा समापन
पिहोवा। रोटरी क्लब की ओर से दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट शनिवार को शुरू की गई। बारकलेज बैडमिंटन क्लब में हुए इस कार्यक्रम में स्मैश योर वे टू विक्ट्री स्लोगन के तहत खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। रविवार को टूर्नामेंट का समापन होगा। इस दौरान विभिन्न टीमों के बीच ओपन मुकाबले होंगे। पहला पुरस्कार के रूप में 5100 और ट्रॉफी और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 3100 रुपए का पुरस्कार रोटरी क्लब की ओर से देकर सम्मानित किया जाएगा।भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्षा गीता शर्मा ने टूर्नामेंट की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि खेलों में उज्जवल भविष्य की अपार संभावनाएं हैं। युवा पीढ़ी को नशे जैसी नकारात्मकता से बचाने में खेल अहम भूमिका निभा सकते हैं। लेकिन इसके लिए सामाजिक संस्थाओं को पहल करके युवाओं को जागरुक करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी सामाजिक मुद्दों पर क्लब समय-समय पर अपनी सेवाएं लगातार देता आ रहा है। क्लब के प्रधान डॉ.अमित अरोड़ा ने बताया कि इस मौके पर सचिव गौरव बंसल, कोषाध्यक्ष मोहित चावला, पूर्व प्रधान दीपक बवेजा, अजय कालड़ा, विभु दर्शन मुरार, सुशील गुप्ता, अजय गर्ग, गुरप्रकाश माटा, नरोत्तम वासन, भरत तनेजा, राहुल अरोड़ा, डॉ. दीपिका, ज्योति शर्मा आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 03:23 IST
Kurukshetra News: बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू, आज होगा समापन #BadmintonTournamentStarts #EndsToday #SubahSamachar
