Bhadohi News: बदलीपुर-विष्णुपुर मार्ग बदहाल, पैदल चलना भी मुहाल

मोढ़। शासन की ओर से गढ्ढामुक्ति को लेकर चलाये गए अभियान का असर काफी हद तक दिखा, लेकिन अभी भी कई ऐसे मार्ग हैं, जो बदहाल हैं। सुरिवायां ब्लॉक के बदलीपुर रेलवे फाटक से देवदासपुर नहर होते हुए विष्णुपुर जाने वाले मार्ग की हालत भी कुछ ऐसी है। तीन किमी का यह मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। जिस पर चलना मुश्किलों भरा है। इस मार्ग का निर्माण 1995 में कराया था। इसके बाद पांच साल पहले इस मार्ग की मरम्मत कराते हुए पिचिंग कराई गई थी। पिचिंग का कार्य इतना घटिया हुआ कि कुछ ही महीनों बाद मार्ग की गिट्टियां उखड़ गई। पूरे मार्ग में जगह-जगह गढ्ढे हो गए और गिट्टियां भी उखड़ गई। जिसके कारण इधर से आवागमन मुहाल हो गया। इस मार्ग से हर रोज 500 से 700 लोगों का आना-जाना होता है। इसी मार्ग से कई लोग बहरईची व सुरियावां जाते हैं। इसके अलावा विष्णुपुर के कालीन कारोबारी भी इसी मार्ग से भदोही आते-जाते हैं। जर्जर व बदहाल मार्ग का आलम यह है कि पूरे मार्ग में कहीं भी पिचिंग दिखाई नहीं दे रही। विष्णुपुर निवासी गौरीशंकर ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया और कई सालों से जर्जर मार्ग के मरम्मत की मांग की। पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता अक्षयबर पाल ने बताया कि मार्ग का निरीक्षण कर जल्द ही इसकी मरम्मत कराई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhadohi News: बदलीपुर-विष्णुपुर मार्ग बदहाल, पैदल चलना भी मुहाल #BhadohiNews #Badlipur-VishnupurRoadIsBad #EvenWalkingIsDifficult #SubahSamachar