Hamirpur (Himachal) News: भोरंज में बद्दी की कंपनी 23 को लेगी साक्षात्कार

भोरंज(हमीरपुर)। रोजगार उप कार्यालय भोरंज में बद्दी की निजी कंपनी 23 को अपरेंटिस और ऑपरेटर्स के 100 पद भरने के लिए साक्षात्कार लेगी। पदों के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बारहवीं पास और 18 से 26 वर्ष के बीच आयु निर्धारित की गई है। चयनित उम्मीदवारों को कंपनी की ओर से तीन माह की ट्रेनिंग और 12,000 रुपये वेतन प्रतिमाह दिया जाएगा। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें प्रत्येक माह 3064 रुपये व 550 रुपये अटेंडेंस इंसेंटिव तथा अन्य लाभ दिए जाएंगे। जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि कोई भी किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत युवा अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 19, 2025, 19:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: भोरंज में बद्दी की कंपनी 23 को लेगी साक्षात्कार #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar